लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम को रांची पहुंच रहे है। जिसके बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधा रोड़ शो के लिए निकलेगा। वहीं, गृह मंत्री का काफिला चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से हिनू, अरगोड़ा चौक, कडरू, रेडिशन ब्लू होटल, बहुबाजार होते हुए चुटिया के इंदिरा गांधी चौक पहुंचेंगे। इसके बाद वहां से तकरीबन 5:45 बजे उनका रोड शो आरंभ और 6:45 बजे तक सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास जाकर समाप्त हो जायेगा।
प्रशासन की ओर से गृह मंत्री के 1.5 किलोमीटर लंबे रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिसके तहत इस रोड़ शो के दौरान रास्ते में पड़ने वाले ऊंचे भवन पर पुलिस की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही दोनो ओर से रास्ते में बैरिकेडिंग कर दी गयी है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था 10 डीएसपी , 30 इंस्पेक्टर और एक हजार जवान संभालेगे। इन सबका मॉनिटरिंग सीनियर पुलिस अधिकारी खुद करेगें।
दरअसल गृह मंत्री अमित शाह रोड शो के माध्यम से सांसद प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में चुटियावासियों से वोट करने की अपील करेगे। यह रोड़ शो चुटिया के इंदिरा गांधी चौक से शुरु होगा। जो भगत सिंह चौक, पावर हाउस चौक, अमर चौक, महादेव मंडा स्थल होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचेगा।
वहीं, अमित शाह के रोड शो को लेकर शहर के चौक चौराहे पर अतिरिक्त ट्रैफिक जवानों को तैनात किया गया। गृह मंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही शहर के उस रुट से गुजरने वाले ट्रैफिक को एक घंटा तक के लिए रोक दिया जाएगा। जिसके तहत रोड शो के मद्देनजर शुक्रवार की शाम 4:45 बजे से नामकुम -चुटिया रोड की ट्रैफिक पूरी तरह से रुकी रहेगी। वहीं, लोआडीह, नामकुम पुराना थाना, सामलौंग होते हुए चुटिया और इसके साथ कांटाटोली से चुटिया जानेवाले वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगा।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in