गृह मंत्री अमित शाह ने गहलोत सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिना मतलब इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं। कोई उन्हें इस सभा का वीडियो भेज दे। असलियत पता लग जाएगी। गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में नंबर वन है। सभी भ्रष्टाचारी एक जगह इक्टठा हो गए हैं। ये बातें गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को चेतक सर्किल स्थित गांधी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर अभी तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। पीएम मोदी ने नौ साल में देश को सुरक्षित किया है। मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान पाकिस्तान से रोजना हमल होते थे, लेकिन हमारी सरकार ने पाक को घर में घुसकर मारा। आज देश में आतंकी हमलों पर रोक लग गई है। शाह ने कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार तो कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ना ही नहीं चाहती थी। एनआईए ने कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ा है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार प्रदेश में वोट बैंक की राजनीति करती है।