राजधानी रांची में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गयी। यह घटना शनिवार की रात 8 :15 के बीच की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि थार गाड़ी में सवार लोग शराब के नशे में धूत थे। वही, पुलिस से मिले जानकारी के अनुसार थार गाड़ी कविंद्र रे, पिता परमेश्वर रे के नाम पर रजिस्टर्ड है। वर्तमान पता कांके रोड के मिसिरगोंदा के लेक पैलेस अपार्टमेंट का है। पुलिस थार में सवार लोगों को पकड़ने का लगतार कोशिश कर रही है। अबतक वे पकड़े नहीं जा सके है।
दरअसल स्कूटी पर सवार होकर दोनों युवक करमटोली चौक की तरफ से आ रहे थे। जिसके बाद फिर से कुछ काम के सिलसिले में वापस वे (युवक) करमटोली चौक की ओर जाने के लिए लोकायुक्त कार्यालय के पास से अपनी स्कूटी को मुड़ने लगे। इसकी दौरान स्कूटी सवार युवकों को थार ने धक्का मार दिया। वही, थार स्पीड थी, जो स्कूटी समेत दोनों युवकों को घसीटते हुए प्रेस क्लब के पास तक ले गया। इस दौरान लोगो के हो हल्ला के बाद थार सवार भीड़ का फायदा उठा कर वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा। वही, आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से उन दोनो युवकों को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दी। मृत युवक की पहचान गढ़वा के कांडी निवासी 27 साल के अनुज कुमार और अंकुश कुमार 25 साल के रूप में हुई है।