झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दुमका में विदेशी महिला के साथ घटी गैंगरेप मामले में मौखिक रूप से कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की रोकथाम हो और ड्रग्स के कारोबार से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य में जमीन पर जबरन कब्जा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट तलब किया। यह रिपोर्ट अगली सुनवाई की तारीख नौ अप्रैल को प्रस्तुत करना है।
कोर्ट ने मौखिक कहा कि राज्य में ब्राउन शुगर, अफीम जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोग लगाए। यहां अफीम की खेती को समय-समय पर नष्ट पुलिस के हाथों की जाती है। लेकिन और संघन अभियान चलाने की जरूरत है। तभी इसे जड़ को नष्ट किया जा सकता है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि राज्य में जबरन जमीन कब्जा मामले में लगभग 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज है। जिस पर कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी। जानकारी हो कि पिछले दिनों विदेशी महिला पर्यटक से दुमका में गैंगरेप की घटना का अंजाम दिया गया था। जिस पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई कर रही है।