डायन बिसाही से जुड़े हत्या मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को
झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में मंगलवार को डायन बिसाही को लेकर आए दिन हो रही हत्याओं के मामले पर स्वत संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका की सुनवाई हुई ।सभी पक्षों को सुनने के उपरांत राज्य सरकार को अंतिम मौका देते हुए अद्यतन बिंदुवार विस्तृत जवाब शपथ पत्र के माध्यम से दायर करने को कहा है ।
पूर्व में अदालत ने राज्य सरकार को अपना जवाब पेश करने को कहा था। अदालत ने राज्य सरकार के जवाब में यह जानना चाहा है कि राज्य सरकार ने अभी तक इस मामले में पूर्व में है कोर्ट के दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया है अथवा नहीं। राज्य सरकार ने इसे रोकने के लिए अब तक क्या कदम उठाया है, क्या कुछ कार्यवाही की गई है । इस पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा था। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा विस्तृत जवाब पेश नहीं किया गया। जिस पर अदालत ने उन्हें समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर तय की गई है।
मामले की सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी सुचित्रा पांडे ने अदालत को बताया कि बहुत ही दुखद घटना है। आए दिन इस तरह के वारदात देखने को मिलता है । राज्य में जागरूकता के अभाव में इस तरह के घटनाएं होती है। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है ।