झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में बुधवार को एसटी-एससी एक्ट से जुड़े मामले में आरोपी जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक बरकरार रखा है। इरफान अंसारी के खिलाफ दुमका की विशेष अदालत में शिकायतवाद दर्ज है। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता सुनीला देवी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की गई। इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 28 नवंबर निर्धारित की गई है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने एक सितंबर को मामले में इरफान अंसारी के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाई थी। जानकारी हो कि इरफान अंसारी के खिलाफ जामताड़ा में धरना प्रदर्शन के दौरान जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने एवं गाली गलौज करने के आरोप में महिला ने शिकायतवाद दर्ज कराई थी। जिस पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। प्रार्थी इरफान अंसारी ने दर्ज शिकायतवाद को निरस्त करने एवं अदालत द्वारा लिए गए संज्ञान आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया गया है।