पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से झटका लगा है। गिरफ्तारी के खिलाफ दायर हेमंत सोरेन की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। अदालत ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को सही बताया है। हाईकोर्ट ने 28 फरवरी को हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई पश्चात आदेश सुरक्षित रख लिया था। इसी आदेश कोर्ट ने शुक्रवार को सुनाया। जिसके बाद हेमंत सोरेन को गहरा झटका लगा है। इसके बाद उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई है। उधर इसी आदेश को नहीं सुनाए जाने को लकेर चुनौती सुप्रीम कोर्ट में हेमंत ने 18 अप्रैल को दाखिल कर चुके है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट में 6 मई को सुनवाई की तारीख सूचीबद्ध की है। हालांकि अब जिस याचिका को चुनौती दी है, उसमें हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन से जुड़े जमीन घोटाले में ईडी ने 31 जनवरी को देर रात की थी। इस गिरफ्तारी को लेकर हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिसका हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in