पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई पूरी होने के 55 दिनों बाद भी झारखंड हाईकोर्ट ने अपना आदेश नहीं सुनाया है। इसके खिलाफ उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। दाखिल याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया गया है। इस पर कोर्ट ने याचिका पर जल्द सुनवाई करने के आग्रह को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अदालत के समक्ष रखने को कहा है। यहां बता दें कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी 31 जनवरी को देर रात पूछताछ के दौरान की गई थी। 1 फरवरी को जेल भेज दिया गया था। उन्होंने ईडी की इस गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। चुनौती याचिका पर हाईकोर्ट में 28 फरवरी को सुनवाई पूरी कर ली। इसके साथ ही आदेश सुरक्षित रख लिया था। लेकिन 55 दिनों बाद भी आदेश पारित नहीं किया गया है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है।