जेएमएम गंठबंधन की सरकार फिर से एक बार आम जनता तक पहुंचेगी। इसकी तैयारी पूरी कर लगी गयी है। इस पूरे अभियान को आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार तीन से जोड़ा जाएगा। इससे पहले भी सरकार आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार एक और दो चरण पूरी कर चुकी है। जिसको देखते हुए फिर से तीसरे चरण की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत सरकार सभी जिलों से आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार के जरिए शिकायतों और उन शिकायतो पर कार्रवाई की एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। वही, गंठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस ने रिपोर्ट मांगे जाने को सकारात्मक कदम बताया है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि सरकार जनता की प्रतिबद्धता को अच्छी तरह से जानती है। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके नेताओं की प्रतिबद्धता अपने नेताओं का चेहरा चमकाना भर की है। महागठबंधन की सरकार की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों की शिकायतों को दूर करना है। वही, जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि झारखंड में पहली बार लोगों के घर तक सरकार पहुंच रही है। आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार के दौरान आम लोगो का साथ मिला है। इस दौरान अधिकारी और पदाधिकारी जनता की सेवा के लिए हैं, यह भी संदेश लोगों तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अब तीसरी बार इस कार्यक्रम को शुरू करने से पहले सरकार इसका आकलन कर रही है कि आखिर पहले के कार्यक्रमों में जो शिकायते मिली था, उस पर क्या कार्रवाई अबतक हुई है? उन्होंने कहा कि आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से 55 लाख से अधिक शिकायतें मिले थे। इसमें से लगभग 38 लाख जन शिकायतों का निपटारा किया जा सका है।