रामगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 00025 दुर्घटना हो गयी है। रामगढ़ – कन्याकुमारी होलीडे स्पेशल के हटिया यार्ड पर दुर्घटना हो की सूचना मिल रही है। इस दुर्घटना में ए-1और एस- 7 बोगियां अधिक क्षतिग्रस्त हुई है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को गंभीर चोटे आई है। कुछ यात्रियों की मृत्यु की भी सूचना हैं। राहत एवं बचाव का कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे है। बताते चले कि ट्रेन संख्या 00025 रामगढ़ – कन्याकुमारी होलीडे स्पेशल ट्रेन 11:30 बजे हटिया यार्ड से गुजर रही थी। इस दौरान ट्रेन की कोच डीरेल हो गयी। इस मामले में डीआरएम ने जांच कमेटी गठित कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।
वही, दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। जिसमें रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ दुर्घटना राहत यान, दुर्घटना राहत चिकित्सा यान और चिकत्सकों का दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। रांची रेल मंडल की ओर से परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की सूचना और सहायता के लिए इन हेल्पलाइन नबंर में सम्पर्क किया जा सकता है। जिसमें हटिया के लिए 0651 2788683,0651 2600091 और रांची के लिए 0651 2460488, 0651 2461404, 0651 2787099, 0651 2461919 नंबर शामिल है।
रांची मंडल रेल प्रबंधक का त्वरित कार्रवाई को जांचने के लिए हुआ रूटीन वर्क
डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि समय समय पर इस तरह के मॉकड्रिल कराए जाते है। इस तरह के स्थिती से निपटने के लिए यह एक्सरसाइज रूटीन वर्क है। जिससे रेल मंडल के कर्मचारी इस तरह के आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हो। यह कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि अपनी सभी विभागों की सजगता एवं त्वरित कार्रवाई को जांचने के लिए मॉकड्रिल किया गया है। मॉकड्रिल का मकसद मंडल के पास संसाधन और उसका इस्तेमाल पर भी ध्यान देना भी है। इसके साथ ही डीआरएम ने रामगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 00025 रामगढ़ – कन्याकुमारी एक्सप्रेस के दुर्घटना को मॉकड्रिल घोषित किया।