बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए 22 जिलों में शनिवार को हुए मतदान के दौरान भारी हिंसा की खबर आ रही है। इसके मुताबिक पूरा राज्य फिर लहूलुहान हो गया है। ग्राम पंचायत, जिला परिषद व पंचायत समिति की करीब 64,000 सीटों के लिए सुबह मतदान शुरू हुई। जिसके बाद विभिन्न जिलों से भारी हिंसा, झड़प, बूथ कब्जा, मतपत्र लूटने और मतदाताओं को डराने की घटनाएं होती रहीं। बताते चले कि हाईकोर्ट के निर्देश पर चुनाव के लिए 822 में से करीब 600 कंपनी केंद्रीय बलों और 1.70 लाख से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद मतदान शुरू होने के महज कुछ घंटे पहले बीती रात से लेकर शनिवार शाम तक हुई हिंसा में लगभग 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि दर्जनों लोग बम- गोली और झड़प में घायल हुए हैं। आठ जून को चुनाव की घोषणा के बाद से हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।