झरखंड मेंं भी मानसून सक्रिय हो चुका है। जिसका असर पिछले दो दिनों के बरिश के तौर पर देखा जा रहा है। वही, देश के लगभग 80 फीसदी भाग तक मानसून पहुंच गया है। झारखंड, जम्मू, यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश हो रही है। हिमाचल में बारिश, बादल फटने और जगह-जगह भूस्खलन होने से चंडीगढ़ व मनाली एनएच रविवार रात बंद हो गया। इसके चलते 10 से 11 किमी लंबा जाम लग गया। जिसके बाद सैकड़ों सैलानी और यात्री रास्ते में फंस गए। आईएमडी ने अगले चार से पांच दिन तक ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से अब तक 14 से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं।
Place your Ad here contact 9693388037