झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस डॉक्टर एसएन पाठक की अदालत में बुधवार को संविदा पर नियुक्त कर्मियों की नियमित करने की मांग को लेकर दायर लगभग सौ याचिकाओं को एक साथ सूचीबद्ध कर सुनवाई प्रारंभ की गई। मामले की आंशिक सुनवाई हुई। कई याचिकाओं में राज्य सरकार की ओर से जवाब दायर की गई है, लेकिन कईयों में राज्य सरकार की ओर से अब तक जवाब दाखिल नहीं की गई है। जिसके कारण अदालत ने जिन मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल की गई है। उसे अलग करने का निर्देश दिया। जिस मामले में जवाब दाखिल की गई है। उसे पर आगे सुनवाई होगी और जिस मामले में जवाब दाखिल नहीं की गई है उसे मामले में अदालत में राज्य सरकार को जवाब पेश करने के लिए कहा है। उसे मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी। इस संबंध में नितिन कुमार एवं अन्य ने याचिका दायर की थी। जिसे एक साथ सूचीबद्ध करके मामले की सुनवाई की जाएगी।