अगली सुनवाई के दिन भी एसपी को बुलाया गया, सुनवाई की तारीख छह अक्तूबर
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन प्रसाद एवं जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ में बुधवार को साहिबगंज में चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़ी क्रिमिनल अपील पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान साहिबगंज एसपी नौशाद आलम अदालत में व्यक्तिगत रूप से हाजिर हुए। उनकी ओर से कोर्ट को बताया गया कि एसआई और एएसआई के नेतृत्व में एक दल बनाकर बच्चों की खोज खबर के लिए उन्हें दिल्ली भेजा गया है। वहां की स्थानीय एजेंसी के साथ मिलकर लापता बच्चों को खोज की जा रही है। लेकिन अब तक बच्चों का सुराग नहीं मिल पाया है। मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कुलदेव साह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन को बुलाया। कोर्ट ने एसपी साहिबगंज को निर्देश दिया कि जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें कस्टडी में लेकर लापता बच्चों के बारे में जानकारी इकट्ठा करें और उसे दिल्ली भेजे गए दल को बताएं ताकि बच्चों की जल्द सकुशल बरामद किया जा सके। कोर्ट ने अगली सुनवाई में साहिबगंज एसपी एवं मामले के अनुसंधानकर्ता (आईओ) को फिर से हाजिर रहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उस दिन बच्चों की बरामदगी को लेकर अबतक की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट तलब किया गया है। मामले की अगली सुनवाई की तारीख छह अक्तूबर निर्धारित की गई है।