चेशायर होम रोड के एक एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में गिरफ्तार कारोबारी विष्णु अग्रवाल की पुलिस रिमांड के आवेदन पर बुधवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में सुनवाई हुई। ईडी की ओर से आवेदन देकर पूछताछ के लिए सात दिन की पुलिस रिमांड की मांग की गई है। सुनवाई के दौरान ईडी के वकील शिव कुमार ने कहा कि जेल में बंद आरोपी विष्णु अग्रवाल से जमीन फर्जीवाड़े में पूछताछ की आवश्यकता है। बड़े पैमाने पर दस्तावेज में छेड़छाड़ कर जमीन फर्जीवाड़ा किया गया है। सात दिन की पुलिस रिमांड की अनुमति प्रदान की जाए। इसका विरोध बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने किया। कहा उनकी गिरफ्तारी गलत तरीके से हुई है। किसी तरह की कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया गया है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत अपना फैसला शाम को सुनाएगी। बता दें कि ईडी ने सोमवार की देर रात विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को अदालत में पेशी के बाद 14 अगस्त तक के लिए जेल भेज दिया गया है। रिमांड की अनुमति मिलने के बाद ईडी गुरुवार को जेल से अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करेगी