झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में सोमवार को रांची के चर्चित सेना जमीन घोटाले समेत अन्य जमीन की खरीद-बिक्री मामले के आरोपी में जेल में बंद रांची के तत्कालीन डीसी छवि रंजन की डिफॉल्ट जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी। सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने मामले में जवाब दाखिल करने का समय की मांग की। इस पर अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 11 सितंबर निर्धारित की है। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत से डिफॉल्ट जमानत की गुहार लगाई गई है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि ईडी की ओर से जो चार्जशीट दायर की गई है वह समय से दायर नहीं की गयी है। इसलिए उन्हें डिफॉल्ट जमानत दी जाए। इसी आधार पर उन्होंने निचली अदालत में भी जमानत की गुहार लगाई थी। लेकिन निचली अदालत ने राहत देने से इंकार करते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की गुहार लगाई है। छवि रंजन बीते पांच मई ने जेल में है।