एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड का 40 अरब डॉलर में हुए विलय के बाद बैंक ने सोमवार को एक और नई उपलब्धि हासिल कर ली है। सोमवार को बैंक 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप वाले बैंकों के वैश्विक क्लब में शामिल हो गया। आज एचडीएफसी बैंक के शेयर 151 अरब डॉलर यानी 12.38 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्य पर कारोबार करते दिखे और यह दुनिया का सातवां सबसे बड़ा बैंक बन गया। बैंक ने इस उपलब्धि के साथ मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ चाइना जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप अब वैश्विक निवेश फार्मो मॉर्गन स्टेनले (143) अरब डॉलर और गोल्डमैन सैक्स (108 अरब डॉलर) से अधिक हो गया है। जून तिमाही के नतीजों के अनुसार सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफ 30 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 11,952 करोड़ रुपये रहा। जो कि बाजार के अनुमान 11,000 रुपये से कहीं ज्यादा है। साल की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की आमदनी में भी सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह बढ़कर 57,817 करोड़ रुपये हो गया।