ऑपरेशन नार्कोश के तहत आरपीएफ ने हटिया रेलवे स्टेशन से गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। दरअसल ड्यूटी के दौरान स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट हटिया के उपनिरीक्षक वीपी यादव, एस राजवंशी अपने स्टाफ मतीन अहमद और एम.के अस्तित्व के साथ स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। इन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या दो पर एस्केलेटर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को बैठे हुये देखा। यह व्यक्ति आसमानी नीले रंग के ट्रॉली बैग लिए बैठे हुआ था। आरपीएफ के जवानों ने संदेह होने पर उससे पूछताछ करने शुरु की। जहां उसने अपना नाम 21 साल का विशाल कुमार और पिता का नाम कमलेश सिंह बताया।
पूछताछ के दौरान यह पता चला कि विशाल ग्राम करूप, पोस्ट-मलवार, थाना शिवसागर, जिला रोहतास (बिहार) का रहने वाला हैं। जब आरपीएफ के जवानों ने उसके बैग की तलाशी लेनी चाही, तो वह आना-कानी करने लगा। जिसके बाद उसके बैग की जबरदस्ती चेकिंग की गयी। जहां आरपीएफ के जवान बैग देखकर दंग रह गये। ट्रॉली बैग में भूरे रंग की प्लास्टिक में लिपटा गांजा (मारिजुआना) रखा हुआ था।
जिसके बाद आरपीएफ के जवानों ने इसकी सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह को दी। जिसके बाद उन्होंने मामले की गंभीरता को समझाते हुये घटनास्थल प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंचे। जहां उन्होंने निरीक्षण और उस लड़के से प्राथमिक स्तर पर सवाल जवाब किये। पूरे मामले को समझने के बाद सहायक सुरक्षा आयुक्त ने जवानों को उस व्यक्ति के साथ ट्रॉली बैग अपने सामने जांच करने का आदेश दिया। इस दौरान 10 पैकेट गांजा (कुल वजन 10.1 किलोग्राम) बरामद हुआ। वहीं, इन पैकेटों का वजन हटिया पार्सल कार्यालय में कराई गयी। बरामद गांजा और अन्य सामग्री को उपनिरीक्षक वीपी यादव ने सहायक सुरक्षा आयुक्त और उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर लिया।
पूछताछ के दौरान, आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह गांजा (मारिजुआना) ओडिशा के फुलबानी से खरीदा हैं। और इसे बेचने बिहार ले जा रहा था। लेकिन उससे पहले ही हटिया स्टेशन पर पकड़ा गया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत एक लाख दस एक हजार बताया जा रहा हैं। वहीं, आरपीएफ ने कानूनी औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद आरोपी को जब्त गांजा व अन्य सामग्री के साथ जीआरपी हटिया को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया हैं।