गुरु नानक सेवक जत्था ने सोमवार को ओरमांझी के गांगुटोला गांव में जरूरतमंद बच्चों के बीच लंच बॉक्स व इंस्ट्रूमेंट बॉक्स का वितरण किया । स्थानीय समाजसेवी दीपा चौरसिया के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें जत्था की ओर से 60 बच्चों के बीच लंच एवं इंस्ट्रूमेंट बॉक्स बांटे गये। वहीं , समान मिलने के बाद बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि जत्था की तरफ से जरुरतमंद लोगों को सहयोग किया जाता है। पिछले 15 सालों से ठंड में कंबल, अनाथ आश्रम में बच्चों को उनकी पसंद का खाना मुहैया करने समेत अन्य कार्य किये जा रहे है। जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग वृद्धों को उनकी जरूरत की सामान, रक्तदान शिविर और पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुये पौधरोपण में भी बढ़चढ़ कर सदस्य शामिल रहे है। मौके पर सूरज झंडई, जीत सिंह, वंश डावरा, साहिल सरदाना, आयुष गांधी, गीत सचदेवा, वरुण गेरा, रुद्र गिरधर, रक्षित कोहली, आयुष पपनेजा समेत सदस्य उपस्थित थे।