झारखंड में स्वतंत्रता दिवस और आजादी के उत्सव को लेकर तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है। इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रांची विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजभवन मुख्य द्वार पर आयोजित इस कार्यक्रम में रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। वही, कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले इस तिरंगा यात्रा को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें वीर सपूतों के बलिदान की याद दिलाता है। जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी। राजभवन गेट पर हुए संक्षिप्त कार्यक्रम के बाद छात्रों द्वारा निकाली गई यह तिरंगा यात्रा राजधानी के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया।