सहारा समूह निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए केंद्र सरकार आज सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करेगी। इसका उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। जिसमें सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के सभी वास्तविक निवेशकों के पैसे लौटाए जाएंगे। जिनकी जमा करने की अवधि पूरी हो चुकी है। पोर्टल से सहकारी समितियों के प्रमाणिक जमाकर्ता अपने दावे ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकेंगे। इसमें दिए गए लिंक को क्लिक करके उसमें सेबी सहारा ऑनलाइन एप्लीकेशन-2023 का पेज खुलेगा। जिसमें समस्त जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने वास्तविक जमाकर्ताओं के भुगतान के लिए सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5 हजार करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार सीआरसीएस को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था। सरकार ने कहा था कि सहारा की 4 सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को 9 माह में पैसा लौटाया जाएगा। फिलहाल सहारा-सेबी फंड में 2,400 करोड़ जमा हैं।
खुशखबरी : गृह मंत्री अमित शाह सहारा रिफंड पोर्टल का आज करेंगे लॉन्च
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleकेरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन