झारखंड मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। जिसमें बेटियों का शानदार प्रदर्शन रहा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। वहीं, राजधानी रांची के मेन रोड़ स्थित राईन उर्दू बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं का भी शानदार प्रदर्शन रहा। विद्यालय के रिजल्ट को देखकर सचिव और प्रिंसिपल ने सभी को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही, मुसर्रत परवीन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 438 अंक (87.6%), आयशा सज्जाद ने दूसरा स्थान प्राप्त कर 432 अंक (86.4%) और मन्तशा परवीन ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 409 अंक (81.2%) लाया है।
प्रिंसिपल फरहीन नाज ने बताया कि दसवीं में बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। विद्यालय का हमेशा प्रयास रहा है कि वह अपने छात्रों में सही मूल्यों को स्थापित करें। बच्चों में समग्र व्यक्तित्व विकसित करना जरुरी है। जिससे वे हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। उन्होने कहा बच्चों को उनकी पहचान से जोड़े रखने के लिए शैक्षिक संभावनाओं के मानकों को बढ़ाना स्कूल की प्रथमिकता में शामिल है। इससे समझौता नहीं किया जा सकता है। विद्यालय का रिजल्ट 92 प्रतिशत रहा। वही, विद्यालय की छात्रा नौरीन इजाज को 406 अंक (81.2%), उरुशा इमाम को 385 अंक (77%), उम्मे तफहीम को 399 अंक (79.8%), अलमी परवीन को 374 अंक (74.8%), शिफा परवीन को 370 अंक (74%) और ऐका बख्तियार ने 368 अंक (73.6%) प्राप्त किया है। रिजल्ट में शिक्षिकाओं, छात्राओं और अभिभावकों की मेहनत रंग लाई है । इसके लिए सभी बधाई के पात्र है।
विद्यालय के टॉप तीन छात्राओं की सूची
मुसर्रत परवीन प्रथम स्थान प्राप्त की है। उनको कुल 438 अंक (87.6%) मिला है।
आयशा सज्जाद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्हें 432 अंक (86.4%) मिला है।
मन्तशा परवीन ने तीसरा स्थान हासिल किया। उनको कुल 409 अंक (81.2%) प्राप्त हुआ है।