ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के गांडेय उपचुनाव के उम्मीदवार इंतेखाब अंसारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। चुनावी अभियान के तहत इंतेखाब अंसारी बेंगाबाद पंचायत का विभिन्न गांव का दौरा कर एआईएमआईएम के पक्ष में वोट करने की अपील की है। वहीं, एआईएमआईएम के सदस्यों ने बेंगाबाद के चलुवाडीह, मुंदहरी, स्वराजपुरी, बड़कनवाडीह और मंडडीह गांव में लोगों से अधिक से अधिक वोट कर जीतने का आग्रह किया।
इस दौरान एआईएमआईएम उम्मीदवार इंतेखाब अंसारी ने लोगों को समझाया कि कैसे महागठबंधन ने मुसलमानों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुसलमान की आबादी पूरे झारखंड में 18 प्रतिशत है। इसके बावजूद महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव में एक भी टिकट मुसलमान को नहीं दिया है।
अब स्पष्ट है कि मुसलमानों को सिर्फ याद चुनाव जीतने के लिए किया जाता है। राजनीतिक दल हमें अपना वोट बैंक समझती हैं। मुसलमान को डराया जाता है कि हमें बीजेपी को हराना है, अगर वोट नहीं दोगे, तो बीजेपी आ जाएगी। जिसके बाद कांग्रेस सीट से जीता हुआ एमएलए अथवा एमपी बीजेपी में शामिल हो जाते है। आज गांडेय विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं। और उनकी भाभी सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गई है। यह प्रत्याक्ष उदाहरण है। उन्होने कहा कि सवाल ये है कि क्या बीजेपी को हराने का ठेका सिर्फ मुसलमानों ने लें रखा है।
एआईएमआईएम ही ऐसी पार्टी है, जो मुसलमानों को हक और उनकी आवाज बनेगी। झारखंड में ही आप देख लीजिए, 18 प्रतिशत संख्या होने के बावजूद हमलोग को एक भी सीट नहीं मिला। महागठबंधन मुसलमानों को सत्ता से वंचित करना चाहती हैं। इसी की लड़ाई है। एआईएमआईएम के पक्ष में अधिक से अधिक वोट करें। विधानसभा में 81 सीट में मात्र 4 सीट मुस्लिम सीट है। जिसमें गांडेय भी शामिल है। अब इस सीट को भी साजिश के तहत बदलने का कोशिश की जा रही है। इसलिए उपचुनाव के उम्मीदवार होने के नाते एक बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को वोट करें। मैं वादा करता हूं एआईएमआईएम की जीत सुनिश्चित होने पर बच्चों के लिए बेहतर स्कूल और हॉस्पिटल खोलने का प्रयास करूंगा।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in