झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस केपी देव के निधन पर मंगलवार को हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर एक में शोकसभा का आयोजन किया गया। चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा समेत सभी जजों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया। इससे पूर्व दिन के 11 बजे आयोजित शोकसभा में दिवंगत जस्टिस केपी देव की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। चीफ जस्टिस ने निधन पर शोक संदेश व्यक्त करते हुए उनका आकस्मिक चले जाने से झारखंड हाईकोर्ट को बहुत बड़ी क्षति हुई है। इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। साथ ही न्यायिक क्षेत्र में भी बड़ी क्षति हुई है। शोक सभा में महाधिवक्ता राजीव रंजन, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा, एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार एवं अन्य ने भी जस्टिस केपी देव की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में झारखंड हाईकोर्ट के सभी जजों, एजी कार्यालय में कार्यरत वकील, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य, रजिस्ट्री के कर्मी एवं अधिवक्ता धीरज कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।