पलामू में गांजा नहीं देने पर घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। इस घटना को लेकर कार की मालकिन जुबैदा बीबी ने थाना में लिखित आवेदन दी है। जिसमें उन्होंने शिकायत की है कि गांजा नहीं देने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। बीती देर रात तकरीब दो बजे चार लोग उसके (जुबैदा) के घर पहुंचकर गांजा मांगने लगे। इस दौरान जुबैदा बीबी ने उनलोगों से कहा कि गांजा बेचने के धंधा को बंद कर दिया है। जिसको सुनने के बाद उनलोगों ने जुबैदा से बहस करनी शुरु कर दी।
वहीं, जाते-जाते जुबैदा को देख लेने चेतावनी देकर वहां से निकल गये। जिसके बाद बदला लेने की नियत से आज (बुधवार) की सुबह तकरीब चार बजे सभी जुबैदा के घर के पास पहुंचे। जहां घर के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी । वहीं, आग की जानकारी मुहल्ले के लोगों ने जुबैदा को दी। जिसके बाद काफी मशक्कत कर किसी तरह आग को बुझाया गया। इस दौरान कार का पिछला हिस्सा जल गया था। इस बाबत पुलिस का कहना है कि आवेदन मिला है। इस घटना को लेकर जांच की जा रही है। दोषी जल्द ही पकड़े जायेगे।