भारतीय-अमेरिकी जयश्री उल्लाल, इंद्रा नूई, नीरजा सेठी और नेहा नरखेड़े को फोर्ब्स ने अमेरिका की 100 सबसे अमीर सेल्फ मेड (खुद के दम पर) महिलाओं में नामित किया है। इनकी कुल संपत्ति अरबों डॉलर की है। चारों महिलाओं को अमेरिका के 100 सबसे सफल इंटरप्रेन्योर, एग्जीक्यूटिव और एंटरटेनर की सूची में शामिल किया गया है। जयश्री उल्लाल, कंप्यूटर नेटवर्किंग फर्म, अरिस्टा नेटवर्क्स की अध्यक्ष व सीईओ हैं जबकि नीरजा सेठी आईटी परामर्श और आउटसोर्सिंग फर्म सिंटे व क्लाउड कंपनी कॉन्फ्लुएंट की सह संस्थापक हैं। वही नेहा नरखेड़े और पेप्सिको की पूर्व अध्यक्ष और सीईओ इंद्रा नूई ने फोर्ब्स की अमेरिका की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिलाओं की सूची में जगह बनाई है। फोर्ब्स ने कहा कि शेयर बाजार में तेजी से कुछ हद तक बल मिलने में इन महिलाओं की संचयी कीमत रिकॉर्ड 124 अरब डॉलर है। सिस्को की 62 वर्षीय जयश्री उल्लाल 2.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 15वें स्थान पर हैं।