जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का रविवार सुबह माटाबेलेलैंड स्थित उनके फार्म पर निधन हो गया। उन्होंने 49 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। परिवार के प्रवक्ता जॉन रेनी ने उनके निधन की पुष्टि की है। रेनी ने कहा कि माटाबेलेलैंड स्थित फॉर्महाउस में हीथ स्ट्रीक ने अंतिम सांसे ली है। वह अपने परिवार और प्रियजनों के साथ थे। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनकी शांतिपूर्वक मृत्यु हो गई। हीथ स्ट्रीक ने टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट लिए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद जिम्बाब्वे, बांग्लादेश समेत अन्यअंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजकोट की टीम को कोचिंग दी। वह टेस्ट और वनडे दोनों में 100 विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर थे।
Place your Ad here contact 9693388037