चेशायर होम रोड के एक एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में चार्जशीटेड रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन ने मामले में रिमांड पर लेने का अनुरोध कोर्ट से किया है। वर्तमान में छवि रंजन बरियातू स्थित सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े में रिमांड पर है। वह इस मामले में चार मई से न्यायिक हिरासत में हैं। केस नंबर ईसीआईआर 5/2023 मामले में रिमांड पर लिए जाने के बाद ही जमानत की गुहार लगा सकेंगे। सोमवार को मामले में सुनवाई की तारीख निर्धारित थी। मामले में जेल में बंद राजेश राय एवं भरत प्रसाद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। साथ ही अगली पेशी की तारीख 26 सितंबर निर्धारित की गई है। मिली जानकारी के अनुसार अदालत अगली निर्धारित तारीख को छवि रंजन को चेशायर होम रोड जमीन फर्जीवाड़े में रिमांड कर सकती है। अदालत रिमांड पर लेने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करेगी। बता दें कि ईडी ने इसी महीने मनी लाउंड्रिंग मामले में राजेश राय, भरत प्रसाद, विष्णु अग्रवाल 10 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें छवि रंजन का नाम शामिल है।