पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू सोमवार को ईडी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान ईडी दफ्तर में पिंटू अपने साथ एक सफेद रंग का थैले लिए पहुंचे है। उस थैले में कई कागज थे। संभवत : पूछताछ से जुड़ी कागजात हो सकते है। ईडी दफ्तर में तमाम प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद पिंटू से पूछताछ शुरू हो चुकी है। दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध खनन समेत अन्य मामले में अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन किया था। बता दें कि 3 जनवरी को ईडी ने पिंटू के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने गैजेट्स और पिंटू के मोबाइल को बरामद किया था। जिसके के बाद डाटा भी रिट्रीव की गयी।
वही, ईडी की इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर से झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग से जुडे़ मामले में पूछताछ शुरु हो गयी है। इससे पहले भी इसी मामले में ईडी ने साहिबगंज डीसी से 11 जनवरी, विनोद सिंह से 15 जनवरी और पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी को ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसमें ईडी दफ्तर पिंटू नहीं पहुंचे थे। इस दौरान पिंटू ने ईडी को पत्र लिखकर सूचित किया कि उनकी पत्नी बीमार है। लिहाजा उन्हें पूछताछ के लिए 22 जनवरी के बाद बुलाया जाए। जिसके बाद ईडी ने रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी दफ्तर 18 मार्च (सोमवार) को पूछताछ के लिए बुलाया है। पिंटू से अवैध खनन समेत अन्य मामले में पूछताछ किया जा रहा है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in