एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में बुधवार को पूर्व मंत्री सह तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में एनआईए ने गवाह अमरनाथ की गवाही दर्ज की गई। इनकी गवाही मामले में पिछले सात निर्धारित तारीखों से दर्ज की जा रही है। जो पूरी हो गई है। इसके बाद अदालत ने गवाह को मुक्त किया। साथ ही अदालत ने अगली गवाही की तारीख 15 मई निर्धारित की है। मामले में एनआईए ने 90 गवाह पेश (प्रस्तुत) कर चुकी है। मामले में पूर्व मंत्री गोपाल सिंह पातर उर्फ राजा पीटर, नक्सली कुंदन पाहन समेत एक दर्जन से अधिक आरोपी ट्रायल फेस कर रहे है।
बता दें कि रमेश सिंह मुंडा की हत्या नौ जुलाई 2008 को बुंडू के स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एनआईए ने 28 जून 2017 को इस केस को टेक ओवर किया है। नक्सली कुंदन पाहन के बयान पर ही राजा पीटर पर शिंकजा कसा गया और उसे गिरफ्तार किया गया था।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in