जेल में पिछले 62 दिनों से बंद पूर्व मंत्री देवकुमार धान को न्यायायुक्त की अदालत से जमानत मिल गई है। वे चान्हो के सिलागाई में बन रहे एकलव्य विद्यालय के निर्माण विरोध में लोहरदगा एवं बिजुपाड़ा खलारी रोड जाम कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के एक मामले में दो फरवरी को सरेंडर किया था। तब से वह जेल में ही है। जमानत मिलने के बाद गुरुवार को जेल से निकलेंगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ सिलागाई गांव में अमर शहीद वीर बंधु भगत के जन्मस्थली एवं आदिवासियों के धर्म स्थल वीर पानी में एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाने का विरोध किया था। उन्होंने स्कूल का निर्माण कहीं और करने की बात कही थी। इसके साथ ही निर्माण कार्य को बाधित किया था। इस मामले को लेकर 25 सितंबर 2021 को चान्हो के तत्कालीन सीओ जफर ने चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्हें अन्य तीन मामलों में पूर्व में ही जमानत मिल चुकी है।