राज्यसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी के नाम पर सहमती बन गई है। महागठबंधन की ओर से जेएमएम के पूर्व विधायक सरफराज अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है। राज्यसभा के लिए डॉ सरफराज अहमद सोमवार को नामांकन करेंगे। दरअसल कांग्रेस कोटे से राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू और भाजपा के समीर उरांव का राज्यसभा कार्यकाल (समय) पूरा हो रहा है। जिसको देखते हुए 21 मार्च को झारखंड से दो राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होने है। जिसमें महागठबंधन की ओर से जेएमएम कोटे से पूर्व विधायक सरफराज अहमद का नाम फाईनल कर दिया गया है।
वही, महागठबंधन प्रत्याशी सरफराज अहमद की जीत में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। बशर्ते है कि अगर एनडीए और इंडिया गठबंधन से एक-एक प्रत्याशी रहे, इस आधार पर ही दोनों दलों के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जीत तय है। अगर तीसरा कोई प्रत्याशी मैदान में उतरता है, तभी वोटिंग की संभावना बनेगी। बता दें कि जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यकाल था, उस वक्त पार्टी आला कमान के कहने पर विधायक सरफराज अहमद ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र से बिना कुछ सोचे समझे इस्तीफा दिया था। जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में सरफराज अहमद को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा तेज थी। जिसका उन्हें अब इनाम मिला है। वही, बीजेपी ने एक दिन पहले (9 मार्च) को राज्यसभा सांसद उम्मीदवार के तौर पर डॉ प्रदीप वर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि बीजेपी यानी एनडीए की ओर से डॉ प्रदीप वर्मा और जेएमएम यानी इंडिया गठबंधन की तरफ से सरफराज अहमद उम्मीदवार बनाए गए है।
झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव
झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए 4 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी की गई थी। चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग 11 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। जिसके बाद नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 12 मार्च को किया जाएगा। वही, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 14 मार्च तय की गयी है। यदि दो ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे, तो निश्चित रूप से मतगणना नहीं होगी। वह निर्विरोध ही चुने लिए जाएंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तब जरूरत पड़ने पर 21 मार्च 2024 को इन दो सीटों के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। जिसके बाद उसी दिन शाम को 5 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।