राजमहल स्थित मटियाल के नवनिर्मित आउटडोर स्टेडियम का उद्घाटन हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया और पर्यटन विशेषज्ञ राज बसु शामिल हुये। इस दौरान विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा और झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने अतिथियों को संयुक्त रुप से अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया। जिसके बाद स्टेडियम के खेल बैंक का भी उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान फ्रेंडली मैच आयोजित किये गये थे। इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरु करने की अनुमती दी।
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि युवाओं के खेल प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। खास बात यह है कि राजमहल के युवाओं में खेल के प्रति रुचि देखने को मिल रही हैं। विधायक एमटी राजा ने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम किये जा रहे हैं। जिसका मकसद झारखंड के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल कराने को लेकर हैं। इस दिशा में सकारात्मक पहल की शुरुआत हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि राजमहल के चहुंमुखी विकास को ध्यान में रखकर काम किये जा रहे हैं। अब जल्द ही राजमहल के युवा और खेल प्रेमियों को इंडोर स्टेडियम का सौगात मिलने वाली हैं।
पर्यटन विशेषज्ञ राज बसु ने कहा कि राजमहल पहाड़ियों की श्रृंखला से घिरा हुआ है। गंगा नदी की प्रवाहित धारा अपनी ओर पर्यटकों को भी आकर्षित करती हैं। राजमहल क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की जरुरत हैं। इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने भी अपने विचारों को रखा।
इनकी रही भागिदारीता..
समारोह में जिला के एसपी अमित कुमार सिंह, एसडीओ विमल सोरेन, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, सीओ मो यूसुफ, नपं प्रशासक स्मिता किरण, मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह , थाना प्रभारी गुलाम सरवर, रीता मिश्रा, मो जियाउद्दीन , मो मारूफ उर्फ गुड्डू, सुदर्शन पासवान, घीसूशेख, विकास यादव, अयुब अली, मो हारून, अब्दुल कादिर, मो आजाद, सन्नी कुमार, धर्मवीर एक्का राजेश एक्का, सकल हेंब्रम, लखीराम मुर्मू, बरकत शेख, अब्दुल बारीक शेख, केताबुददीन शेख , उज्जवल साहा, मुर्शीद राजा, आलमगीर उर्फ बादल, मो एहतशाम, सोनू दत्ता, मेसर अली, अजय दास , जितेंद्र महाल्दार समेत अन्य उपस्थित थे।