पीएमएलए कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने के लिएअर्जी दाखिल की है। जिसकी सुनवाई 21 फरवरी को किया जाएगा। दरअसल साहिबगंज के बरहेट निर्वाचन क्षेत्र से हेमंत सोरेन विधायक है। कोर्ट में दी गई अर्जी में बताया गया है कि 23 फरवरी को विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। यह कार्यवाही राज्य और उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए अहम है। लिहाजा हेमंत ने कोर्ट से आग्रह किया है कि सत्र में हिस्सा लेने की इजाजत दी जाए। वही, अदालत में हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने कोर्ट में पूर्व में दिए गए कई आदेश को आधार बना कर पेश किया। बाते दें कि चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट में भी हेमंत सोरेन ने पांच फरवरी को विधानसभा के कार्यवाही में शामिल होने की इजाजत कोर्ट ने दी थी। ईडी ने जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे होटवार जेल में बंद हैं।