सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की ओर से शनिवार को बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े मामले में दाखिल चार्जशीट पर अदालत ने संज्ञान ले लिया है। जिससे इस मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की मुश्किल बढ़ गई है। वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने उपस्थित को लेकर समन जारी कर दिया है। ईडी ने सभी पर मनी लाउंड्रिंग का आरोप पाया है। ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को देर रात गिरफ्तार किया था। एक फरवरी को जेल भेज गया था। तब से वह जेल में हैं। गिरफ्तारी के 60वें दिन मामले में चार्जशीट दाखिल की गई। ईडी ने पूर्व में सिर्फ भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ 3 अगस्त 2023 को केस किया था। बाद में उसी केस में हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया।
इन लोगों पर समन :
दाखिल चार्जशीट में हेमंत सोरेन के साथ बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी आर्किटेक्ट बिनोद सिंह, बरियातू इलाके में रहने वाले हिलेरियस कच्छप और जमीन मालिक राज कुमार पाहन को समन किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ी, दाखिल चार्जशीट पर लिया संज्ञान, अदालत ने और चार लोगो को थमाया समन….
Place your Ad here contact 9693388037