पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नई सरकार के फ्लोर टेस्ट में 5 फरवरी को शामिल होने की अनुमति कोर्ट ने प्रदान कर दी है। हेमंत सोरेन की ओर से एजी राजीव रंजन और अधिवक्ता प्रदीप चंद्र ने पक्ष रखा। जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई सरकार के विश्वास मत में शामिल होने के लिए ईडी कोर्ट में उनके वकील ने याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया कि नई सरकार का विश्वास मत /फ्लोर टेस्ट 5 फरवरी को है । उस दिन विश्वास मत में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाए।
जिसके बाद सुनवाई पश्चात कोर्ट अपना फैसला सुनाया है। जानकारी हो कि ईडी ने कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद हेमंत सोरेन को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। इसके साथ ही उनकी ओर से बिरसा मुंडा कोटवार में ही विशेष कैंप जेल में रहने का भी आवेदन दिया है। जिस पर कोर्ट ने अभी फैसला नहीं दिया है । बताते चलें कि ईडी ने 31 जनवरी को देर रात जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था । 1 फरवरी को कोर्ट में पेश किया था। 2 फरवरी को अदालत में 5 दिन की पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की इजाजत दी है।