ईडी एक बार फिर से पांच दिनों की रिमांड पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है। बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि खत्म हो गयी थी। बता दें कि हेमंत सोरेन पांच दिन की ईडी रिमांड पर थे। ईडी जेल से उन्हें तीन फरवरी को अपने साथ ले गई। जिसके बाद उसी दिन से लगातार पूछताछ की जा रही है। ईडी की रिमांड अवधि बुधवार को खत्म हो गयी। जिसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से आग्रह किया कि जमीन घोटाला मामले में अभी हेमंत सोरेन और भी कई बिंदुओं पर पूछताछ करनी है। लिहजा एक बार फिर सात दिनों की रिमांड की अनुमति दी जाए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी।
Place your Ad here contact 9693388037