बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की जांच जारी है। ईडी जांच पूरी करते हुए होली बाद मनी लाउंड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी। ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को देर रात गिरफ्तार किया था। एक फरवरी को जेल भेज दिया था। गिरफ्तारी के 60 दिनों के अंदर आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना अनिवार्य है। हेमंत सोरेन 53 दिनों से जेल में हैं। इसके हिसाब से ईडी के पास चार्जशीट दाखिल करने के लिए छह-सात दिन शेष है। होली अवकाश के बाद सिविल कोर्ट 27 मार्च को खुलेगा। 29 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश है। ईडी संभवत: 30 मार्च तक चार्जशीट दाखिल कर सकती है।
बता दें कि ईडी ने गिरफ्तार के दूसरे दिन पुलिस रिमांड पर लेकर 13 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। साथ ही उस दौरान जेल में बंद निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, बिनोद सिंह समेत अन्य से पूछताछ की थी। उसी आधार पर ईडी हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। ईडी ने पूर्व में सिर्फ भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ 3 अगस्त 2023 को केस किया था। बाद में उसी केस में हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी हुई।