रांची लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। राजधानी में शांतिपूर्वक चुनाव कराने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। जिसके तहत गुरुवार को हिंदीपीढ़ी में फोर्स को उतारा गया। चुनाव के दौरान लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए फ्लैग मार्च की गई। इस फ्लैग मार्च को चुनाव के वक्त किसी भी प्रकार के आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रिहालसर के तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है।
साथ ही फ्लैग मार्च कर साफ संदेश दिया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने पर असामाजिक तत्वों से शक्ति के साथ निपटा जायेगा। वहीं, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में थानेदारों समेत सैकड़ो की संख्या में फोर्स ने पूरे इलाके के चप्पे चप्पे को लांधा। इस दौरान सड़कों पर डीएसपी रैंक के अधिकारी समेत आसपास के थानों से थानेदार मौजूद रहे।
वहीं, यह फ्लैग मार्च हिंदीपीढ़ी और आसपास के क्षेत्र में हर गली-मोहल्ले में घूम-घूम कर किया गया। बाता दें कि राजधानी रांची में लोकसभा चुनाव को लेकर 25 मई को मतदान किए जाने है।
For More Visit : www.Aankhodekhitv.co.in