लखीसराय के किऊल जंक्शन पर गुरुवार को पैसेंजर ट्रेन में लग गयी। पटना-झाझा ईएमयू ट्रेन जैसे ही जंक्शन पर आकर रुकी, ठीक वैसे ही कुछ देर के भीतर ट्रेन से आग की लपटे उठने लगी। ट्रेन पर सवार यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान स्टेशन पर चिखपुकार और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आग लगने की खबर मिलते ही यात्रियों के बीच भगदड़ मची गयी। इस दौरान कई महिलाएं गिरते पड़ते हुये अपनी जान बचायी।
वहीं, रेलवे की सूचना पर कुछ ही मिनट में दमकल की गाड़ी भी स्टेशन पर पहुंची। जिसके बाद से घंटो की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। वहीं, तबतक दो बोगी जल कर खाक हो चुकी थी।
हांलाकि अबतक ट्रेन में आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, जानकारों के अनुसार शॉट सर्किट एक वजह हो सकती है। वहीं, यात्रियों के मुताबिक चक्के से निकली चिंगारी के बाद आग ने विकराल रूप लिया। बहरहाल जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता लग पायेगा।
स्टेशन पर रुकी ट्रेन और कुछ ही मिनटों में आग की लपटे लगी उठने….
दरअसल स्टेशन पर ट्रेन तुरंत रुकी थी और यात्री ट्रेन पर ही सवार थे। धीरे-धीरे अपने समानों के साथ ट्रेन से उतर इंतजार कर रहे थे कि इसके ठीक कुछ मिनटों बाद ही आग की लपटे उठने लगी। जिसकी सूचना उसी वक्त यात्रियों को ट्रेन के अन्य बोगी में मिली। जिसके बाद अनन-फनन में यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान बाकी यात्रियों को ट्रेन से कूदता को देखकर अन्य यात्री भी जाने बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में अधिकारिक तौर पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कुछ यात्रियों के हल्के फूलके चोटे लगी है।
आग की लपटें देख सब थे हैरान…..
स्टेशन से दूर तक ट्रेन में आग की लपटें देखी जा रही थी। जिसके बाद प्लेटफॉर्म को आनन-फानन में खाली कराया गया। वहीं, इस दौरान स्टेशन पर धुआं और आग से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दमकल की लगभग आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाया।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in