लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले रविवार को पलामू में मतदान से पूर्व संध्या में जोरदार ब्लास्ट की घटना हुई है। यह घटना मनातू प्रखंड के नौडीहा गांव में देर रात घटी है। वहीं, इस ब्लास्ट से पांच की मौत हो गई । जिसमें चार बच्चें और एक व्यक्ति शामिल है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना और आला अधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच चुके है। जिसके बाद ब्लास्ट को लेकर पुलिस टीम जांच में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार नौडीहा निवासी मोटू अंसारी कबाड़ की खरीद बिक्री का काम करता हैं। कबाड़ की टंकी को तराजू में वजन कर रहा था। इसी दौरान टंकी में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास बैठे चार बच्चें और एक व्यक्ति भी इसके लपेटे में आ गये। और घटना स्थल पर ही इन पांचों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उस घर के साथ आसपास के क्षेत्रों को भी सील कर दिया है। जहां हर एक एंगल पर पूरे मामले की संघन जांच की जा रही है। चर्चा है कि टंकी में केन बम था, जो अचानक विस्फोट कर गया।