पूर्वी नेपाल में मानसून की वजह से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश और भूस्खलन से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 लापता बताए जा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, भारी बारिश ने कोशी प्रांत के कई जिलों खासकर ताप्लेजंग, पंचथर, संखुवासभा और तेरहथुम में तबाही मचाई है। यहां बाढ़ और भूस्खलन के बाद कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। सड़कों, पुलों और एक पनबिजली परियोजना को भी नुकसान हुआ है।
Place your Ad here contact 9693388037