भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला दिन भारत के नाम रहा। उसने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर ढेर कर दिया। खेल समाप्त होने के समय भारत ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए। कप्तान रोहित शर्मा के साथ डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल नाबाद हैं। वहीं, अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने कमाल दिखाते हुए पांच विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार उन्होंने किसी पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं। यशस्वी 73 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं। वहीं, रोहित ने 65 गेंद पर 30 रन बना लिए हैं। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। भारत पहली पारी में वेस्टइंडीज से 70 रन पीछे है और वह दूसरे दिन इस अंतर को समाप्त करने के बाद बड़ी बढ़त हासिल करने उतरेगा।
यशस्वी और ईशान किशन ने डेब्यू किया
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। 21 साल के यशस्वी जायसवाल अपना पहला मैच खेलने उतरे। उन्हें रोहित शर्मा ने टेस्ट कैप दिया। वहीं, ईशान किशन को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिला। वह विकेटकीपर केएस भरत की जगह चुने गए। विराट कोहली ने ईशान को टेस्ट कैप दी।
पहली पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। उसकी आधी टीम 76 रन पर पवेलियन लौट गई। वेस्टइंडीज को पहला झटका रविचंद्रन अश्विन ने दिया। उन्होंने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट कर दिया। चंद्रपॉल 44 गेंद पर 12 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बाद अश्विन ने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को पवेलियन भेज दिया। ब्रैथवेट का कैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिया। वह 46 गेंद पर 20 रन ही बना सके। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले और पारी के 20वें ओवर में टीम इंडिया को सफलता दिलाई। वेस्टइंडीज को चौथा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। ब्लैकवुड ने 34 गेंद पर 14 रन बनाए। सिराज ने डाइव लगाते हुए उनका शानदार कैच लिया। ब्लैकवुड के आउट होते ही लंच की घोषणा कर दी गई। वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 68 रन बना लिए थे। लंच के तुरंत बाद विंडीज को पांचवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने जोशुआ डी सिल्वा को आउट किया। अश्विन ने जोमेल वॉरिकन को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी को समेट दिया। रोच और वॉरिकन ने एक-एक रन बनाए। भारत के लिए अश्विन ने पांच और रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।
पहला टेस्ट : वेस्टइंडीज 150 रन पर ढेर अश्विन ने 33वीं बार लिए पारी में पांच विकेट
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleएलन मस्क ने लॉन्च की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी