जमीन कारोबारी अवधेश कुमार यादव पर जानलेवा हमले के साजिशकर्ता चितरंजन कुमार, उसकी पत्नी व बेटे समेत 13 आरोपियों के खिलाफ जांच पूरी करते हुए जांच पदाधिकारी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दाखिल की गई है। भू-माफिया चितरंजन कुमार एवं अवधेश कुमार के बीच जगतपुरम कॉलोनी के जमीन विवाद को लेकर अन-बन थी। चितरंजन कुमार ने साजिश के तहत अपने गुर्गों के साथ मिलकर इस घटना को बीते 14 सितंबर को अंजाम दिया गया था। घटना एवं आरोपियों पर लगे आरोपों को सही पाते हुए जांच अधिकारी ने जानलेवा हमला, आपराधिक साजिश रचने एवं आर्म्स एक्ट की चार धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है। दाखिल चार्जशीट पर अदालत 21 नवंबर को संज्ञान ले सकती है। इससे सभी 13 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तकनीकी सहयोग के आधार पर सभी आरोपियों को 17 सितंबर को गिरफ्तार किया था। तब से सभी आरोपी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद है। एक आरोपी कृष्णा नायक फरार है। कांके थाना क्षेत्र के कांके प्रखंड के पास आनंद नर्सिंग होम के सामने उपेंद्र गली निवासी अवधेश यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जान मारने की नीयत से उन पर फायरिंग की गई थी। घटना को लेकर अवधेश यादव का भाई ने कांके थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 240/23) दर्ज कराई थी।
इनलोंगों पर चार्जशीट दाखिल :
मामले में जिस पर चार्जशीट दाखिल की गई है उसमें हिनू के शुक्ला कॉलोनी निवासी चितरंजन कुमार, उसकी पत्नी अभिलाषा देवी, बेटा हर्ष राज, नामकुम निवासी पंकज कुमार गुप्ता, लोअर बाजार थाना के कलाल टोली निवासी नवाज अख्तर, पिठोरिया निवासी सरफराज आलम, कांके के पतराटोली निवासी मिनहाजुद्दीन अली उर्फ मिनहाज व तौहिद अंसारी उर्फ गोगा उर्फ गुड्डू, बिहार के नवादा जिले नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव निवासी सोनू कुमार सिंह उर्फ गुड्डू व अंकित कुमार, धुर्वा थाना क्षेत्र के पुराना नर्स कॉलोनी निवासी बसंत अब्राहम लुगुन, हिनू निवासी अमन कुमार एवं पलामू के लेस्सीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया गांव निवासी जगदेव प्रसाद वर्मा का नाम शामिल है।
इस मामले में 12आरोपियों की जमानत खारिज :
चितरंजन कुमार को छोड़ अन्य 12 आरोपियों की जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी है। जबकि चितरंजन कुमार ने अभी तक जमानत अर्जी दाखिल नहीं की है। यहां से खारिज होने के बाद आरोपियों ने न्यायायुक्त की अदालत में जमानत की गुहार लगाई है। जिस पर 29 नवंबर को सुनवाई की तारीख निर्धारित है।
जमीन कारोबारी अवधेश कुमार पर फायरिंग मामला, साजिशकर्ता चितरंजन कुमार,पत्नी व बेटे समेत 13 के खिलाफ चार्जशीट, जाने क्या है पूरा मामला
Place your Ad here contact 9693388037