रांची के मेन रोड़ स्थित डेली मार्केट में रविवार को एक दुकान में आग लग गयी। इस आगजनी में दुकान का पूरा समान जलकर खाक हो गया। आग देर रात ड्राई फूड फ्रूट्स की दुकान में लगी थी। मालूम हो कि कुछ सालों पहले भी डेली मार्केट के दुकान में आगजनी की घटना हुई थी। मार्केट के लिए जाने वाली गली के दोनों ओर से रास्ते कन्जेस्टेड होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसके महज कुछ सालों के बाद ही एक बार फिर से दोबारा डेली मार्केट की दुकान में आगजनी की घटना हुई है। वहीं, आग लगने से दुकानदार को लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसका जांच के बाद ही पता लगेगा कि आखिर कितना का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 12 बजे के आसपास डेली मार्केट स्थित एक ड्राई फ्रूट्स की दुकान से आग की लपटे आचानक से उठने लगी। जिसके बाद आग लगने की सूचना पहले अग्निशमन दल को दी गयी। इसके साथ ही लोगों ने दुकान के मालिक को भी इस संबंध में बताया। जिसके बाद अननफनन में दुकानदार वहां पहुंचे। इस दौरान डेली मार्केट में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आग पर काबू पाने के लिए दुकानदार और आसपास के लोग ने खुद से ही प्रयास करते रहे। इसी क्रम में थोड़ी देर के बाद दमकल गाड़ी घटना स्थल पर आ पहुंची। जिसके बाद जल्द ही आग पर काबू पाया लिया गया। वहीं, पुलिस आग के कारणों का पता लगाने को लेकर तफ्तीश में जुट गयी है। जहां जांच में ही आग लगने की असली वजह का पता लग पायेगा।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in