डोरंडा कोषागार से 29 साल पहले 36 करोड़ 59 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले के आरोपियों की संख्या में सबसे बड़े मामले में आज फैसला आएगा। इस मामले में 38 लोक सेवक समेत 124 आरोपियों का भाग्य का फैसला होना है। आरोपियों में 16 महिलाएं शामिल है। आठ कोषागार पदाधिकारी है। जबकि मामले में 86 आपूर्तिकर्ता आरोपी है। इनमें से एक दर्जन से अधिक आरोपियों की उम्र 80 साल से अधिक है। सबसे उम्रदराज आरोपी तत्कालीन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ गौरी शंकर प्रसाद है। इनकी उम्र 90 साल है। इसके साथ ही उनकी पत्नी निर्मला प्रसाद(82), बेटा शरद कुमार(57), सिद्धार्थ कुमार(49), उनकी साली कुमारी अनिता प्रसाद(69) भी आरोपी है। ऐसी संभावना है कि कई आरोपी मेडिकल सपोर्ट के साथ भी अदालत पहुंचेंगे। सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक रवि शंकर ने सीबीआई की ओर से 594 गवाहों को प्रस्तुत किया है। यह अवैध निकासी साल 1990-91 व 1994-95 की अवधि में फर्जी आवंटन पत्र के आधार पर की गई थी। वही, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले के पांच मामले समेत कुल 53 मामलों की सुनवाई रांची स्थित सीबीआई कोर्ट में पूरी की गई है। जिसमें 52 मामलों में कोर्ट ने फैसला सुना चुकी है।