इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टेस्ट ड्रॉ कराकर एशेज पर कब्जा जमा लिया। फिलहाल कंगारू सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लैंड की टीम पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से अब भी 222 रन पीछे है। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 26 रन और मार्नस लाबुशेन दो रन बनाकर नाबाद हैं। कंगारुओं को एकमात्र झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। उन्हें क्रिस वोक्स ने जैक क्राउली के हाथों कैच कराया। वॉर्नर 24 रन बना सके।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाई थी। इसके बाद 11 रन बनाने में इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवा दिए। डकेट को मिचेल मार्श ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। वह 41 गेंदों में तीन चौके की मदद से 41 रन बना सके। इसके बाद जैक क्राउली भी 37 गेंदों में तीन चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए। जो रूट को हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड किया। वह पांच रन बना सके। मोईन अली 47 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। मोईन ने ब्रूक के साथ चौथे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी निभाई। कप्तान बेन स्टोक्स कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हुए। इस बीच ब्रूक ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। एक तरफ से विकेट गिर रहे थे तो दूसरा छोर ब्रूक ने संभाल रखा था। जॉनी बेयरस्टो चार रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ब्रूक शतक से चूक गए और 91 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के 283 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। उन्हें क्रिस वोक्स ने जैक क्राउली के हाथों कैच कराया। वह 52 गेंदों में 24 रन बना सके। फिलहाल मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं।
पांचवां टेस्ट पहला दिन : इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 283 रन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61/1
Place your Ad here contact 9693388037