कोयला उद्योग से जुड़े फेडरेशनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि तीन दिवसीय हड़ताल करेगे। दरअसल कोयला उद्योग के फेडरेशनों ने गुरुवार को सीसीएल दरभंगा हाउस में बैठक कर इस बात का फैसला किया है। जिसमें 5 से 7 अक्टूबर तक हड़ताल पर जाने की सहमती बनी है। इस बाबत कोयला उद्योग से जुड़े फेडरेशनों ने कोयला मजदूरों से आह्वान कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है। वही, बैठक के बाद सभी कंपनियों, क्षेत्रों, कोलियरियों में संयुक्त रूप से हड़ताल की तैयारी करना शुरू कर दी है। हड़ताल को लेकर में 21 और 22 सितंबर को इकाई स्तर और 3 अक्टूबर को एरिया स्तर पर संयुक्त प्रदर्शन किया जाएगा। सीसीएल प्रबंधक से श्रमिक संगठनों ने मांग करते हुए कहा कि कोल इंडिया, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड समेत अन्य अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों (गैर-कार्यकारी अधिकारियों) का वेतन अक्तूबर माह से समय और एनसी ब्लू ए -11 के अनुसार ही किया जाये। अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा।