एचडीएफसी ने बैंक ने कर्मचारियों के लिए नोटिस के समय को घटाकर लगभग आधा कर दिया गया है। ऑर्गनाइजेशन छोड़ने वाले कर्मचारियों को अब 90 दिनों के बजाय सिर्फ 30 दिनों का ही नोटिस देना होगा। इस फैसले के बाद प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। इस बाबत एचडीएफसी बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से फाइनेंसियल एक्सप्रेस ने खबर दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि ऑर्गनाइजेशन छोड़ने वाले कर्मचारियों को अब 90 दिनों के बजाय सिर्फ 30 दिनों का ही नोटिस (HDFC Bank Cuts Notice Period) सर्व करना होगा। पॉलिसी में इस बदलाव का मकसद कर्मचारियों को ज्यादा लचीलापन देना है। जिसके बाद अब वे यानी कर्मचारी पहले के तुलना में बेहतर तरीके से प्लानिंग कर सकेंगे।
Place your Ad here contact 9693388037