ट्विटर के मालिक दिग्गज कारोबारी एलन मस्क ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्सएआई लॉन्च कर दी है। इसको लेकर एलन मस्क ने कहा कि इससे हम ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति समझने की कोशिश करेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक्सएआई की टीम का नेतृत्व एलन मस्क करेंगे और इसके स्टाफ में ऐसे अधिकारी शामिल होंगे जो पहले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (अ१३्रा्रू्रं’ कल्ल३ी’’्रॅील्लूी) के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में काम कर चुके हैं, जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डीपमाइंड जैसी कंपनियां शामिल हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क की ओर से बुधवार को किए गए इस एलान को चैटजीपीटी जैसी अक तकनीक को चुनौती देने का एलान माना जा रहा है। हालांकि, मस्क ने ट्वीट किया कि ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति को समझने के लिए एक नई एआई कंपनी ७अक की शुरुआत कर रहा हूं। कंपनी की वेबसाइट की मानें तो मस्क और उनकी टीम शुक्रवार यानी 14 जुलाई को लाइव ट्विटर स्पेस चैट में इससे जुड़ी जानकारी दुनिया के साथ साझा करेगी।